Yamaha R15 V4 Famous Bike Review: यामाहा का सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल है या है जिसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत तरीके से किया गया है और इसको बहुत ही ज्यादा मार्केट में पसंद किया जाता है और खास तौर पर युवा इसको बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं इसमें आपको 155 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। जो बहुत ज्यादा पावर और टॉर्च जनरेट करता है साथ में 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर तक का माइलेज भी प्रदान करती है और इसमें बहुत ही ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर भी दिए गए हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी विस्तार पूर्वक पर प्राप्त करेंगे।

Yamaha R15 V4 का डिजिटल फीचर
इस फेमस बाइक में डिजिटल फीचर में एसएमएस और फोन अलर्ट भी दिया गया है साथ में दो ट्रिक मीटर डिजिटल दिए गए हैं और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर नहीं दिया गया। लो ऑइल इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और गियर इंडिकेटर भी दिया गया। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी कर सकते हैं। हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है और साथ में ट्रेक्शन कंट्रोल भी है। फ्यूल गेट डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट भी दिए गए हैं।
Yamaha R15 V4 का पावर और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 155 सीसी का इंजन मिलने वाला है जो अधिकतम पावर जेनरेट 18.1 का करता है और अधिकतम टॉर्क 14.2 का जनरेट करता है और 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 51.4 किलोमीटर तक का माइलेज भी प्रदान करता है। 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं जो टॉप स्पीड तक 140 किलोमीटर तक पहुंच सकते हैं। राइडिंग मोड़ में ट्रैक और स्ट्रीट दिया गया है। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए कूलिंग सिस्टम लिक्विड का इस्तेमाल किया गया है और 11 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.76 लीटरका दिया गया है।
Yamaha R15 V4 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन और कीमत
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है इसमें फ्रंट ब्रेक 282 का और रियल ब्रेक 220 का और 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच का एलॉय व्हील बियर में और फ्रंट टायर 100/80 और रियल टायर 140/70 के दिए गए हैं। ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं अच्छी क्वालिटी के। फ्रंट सस्पेंशन अपसाइड डाउन का और रियर सस्पेंशन लिंक्ड टाइप मोनोक्रोस का।कीमत ऑन रोड 2.30 लाख है।
Read More:
Aprilia RSV4 1100 Factory Bike Review: फॉर्च्यूनर की कीमत में आती है, यह बाइक जानिए क्या है, खासियत