crossorigin="anonymous">

Royal Enfield Classic 350 Chrome Bike Review: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 टॉप मॉडल का डिटेल्स रिव्यू

Royal Enfield Classic 350 Chrome Bike Review: रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के आज टॉप मॉडल के बारे में डिटेल्स रिव्यू देने वाला हूं यह पूरी मोटरसाइकिल क्रोम फिनिश के साथ में आती है जो देखने में बहुत ज्यादा गजब की लगती है और मार्केट में इस वाले वेरिएंट की बहुत ही अच्छी खासी बिक्री हो जाती है और साथ में 350 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करता है और एक लीटर में 40 किलोमीटर तक का माइलेज भी निकाल कर देता है इस मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Royal Enfield Classic 350 Chrome का परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन और फ्यूल

इस क्लासिक मोटरसाइकिल में 349 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। जो अधिकतम पावर 20.21 का जनरेट करता है और पास में अधिकतम टॉर्क 27 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 41 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर देता है। फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें 13 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है और फ्यूल गेज जो पेट्रोल बताता है यह डिजिटल दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350 Chrome का ब्रेक और टायर

19 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 18 इंच का एलॉय व्हील बियर में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।100/90 का फ्रंट टायर और 80/120 का रीयर टायर है। डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक 300 मिली मीटर का है और रियर ब्रेक 270mm का है।

Royal Enfield Classic 350 Chrome का फीचर्स

मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में स्पीडोमीटर एनालॉग दिया गया है और ऑटो मीटर डिजिटल दिया गया है और डुएल चैनल का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेट टाइप सिंगल का है और स्पोक व्हील दिए गए हैं जिसे आप एलॉय व्हील में कन्वर्ट करवा सकते हैं और कंसोल एनालॉग और डिजिटल दोनों दिए गए हैं। इंजन को ठंडा करने के लिए एयर और तेल कॉलिंग दोनों दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350 Chrome का डाइमेंशन और कीमत

मोटरसाइकिल का लेंथ 2145 mm दिया गया है। हाइट 1090 mm दिया गया है। विथ 785mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 म दिया गया है और मोटरसाइकिल का वजन 195 किलोग्राम है और इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 270000 रुपएहै।

Read More:

Leave a Comment