Realme C65 5G Review: रियलमी कंपनी जब से भारत में आई है तब से यह नंबर वन कंपनी रही है क्योंकि इनके द्वारा सभी प्रकार की स्मार्टफोन मार्केट पर लॉन्च किए गए हैं जैसे कि जिनको बजट फोन की जरूरत है जिसकी कीमत 10 से 12000 रुपए हो तो भी उनकी यह फोन सबसे आगे हैं और महंगे फोन भी लेना हो तो भी फोन उनके सबसे आगे हैं इसलिए अगर आप बजट सेगमेंट का फोन लेना चाहते हैं जिसकी कीमत मात्र हजार रुपए हो तो यह फोन आपके लिए अच्छा चॉइस बन सकता है जिसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करेंगे।

Realme C65 5G का परफॉर्मेंस फीचर
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 14 दिया गया है जो की लेटेस्ट एंड्राइड नहीं है फिर भी कीमत के हिसाब से ठीक है और रियलमी का यूआई इस्तेमाल किया गया है खुद का जिसमें 2 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 3 साल का सिक्योरिटी अपग्रेड दिया जाने वालाहै। आर्किटेक्चर 64 बीट पर किया गया है और साथ में सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर इस्तेमाल हुआ है जिसका प्राइमरी क्लॉक 2.4 गीगाहर्टज और 2.0Ghz सेकेंडरी क्लॉक दिया गया है।
Realme C65 5G का डिस्प्ले फीचर
स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर के रूप में 6.67 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले मिलने वाले हैं जिनमें हमेशा की तरह बेसिक का पैनल आईपीएस एलसीडी के इस्तेमाल किया गया है क्योंकि यह बजट फोन है इसलिए और साथ में 720*1604 पिक्सल का रेजोल्यूशन हैं। 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ में स्क्रीन से बॉडी रेशों 85.03% का दिया गया है। बेजल लेस पंच होल डिस्पले दिया गया है। 500 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस जो कि कड़ाके की धूप में अच्छा ब्राइटनेस नहीं प्राप्त कर पाएंगे फिर भी कीमत के हिसाब से ठीक है।
Realme C65 5G का कैमरा फीचर
कैमरा फीचर मुख्य कैमरा बहुत ही अच्छा दिया गया है क्योंकि आपको 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरे का सेटअप देखने को मिलता है जिसमें सभी प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं साथ में 10x डिजिटल जोन दिया गया है और वीडियो वोटिंग करते हैं तो हद और फुल एचडी सपोर्टहै। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग एचडी और फुल एचडी का है।
Realme C65 5G का बैटरी और कीमत
5000mah का बैटरी दिया गया है जिसमें 15 वाट का चार्जर इस्तेमाल किया गया है या फोन को केवल 1 घंटे 54 मिनट में पूर्ण रूप से चार्ज कर देता है और इसकी कीमत भी केवल ₹11000 है।
Read More:
- Realme GT7 Pro Racing Upcoming Phone Quick Review: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा नया गेमिंग फोन स्नैपड्रेगन 8 एलीट से लैश होगा?
- Meizu 20 Pro Smartphone Review: ट्रिपल 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप के साथ में आता है, जानिए खासियत का कीमत
- Vivo T3 Ultra Awesome Chipset Phone Review: भारत में तहलका मचाने को तैयार है, यह फोन जानिए फीचर
- OnePlus 10 Pro Features Quick Review: इस फोन को खरीदने से पहले एक बार जरूर सोचे क्योंकि सभी चीज पुरानी मिल रही हैं?