Jawa 42 Most Selling Bike Review: जावा केवल इकलौती ऐसी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जो पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक मोटरसाइकिल को टक्कर देती है और उनके मोटरसाइकिल का इंजन बहुत ही ज्यादा पावरफुल होता है जो बहुत ही अच्छा माइलेज प्रदान करता है और साथ में सभी प्रकार के फीचर भी दिए जाते हैं अगर इस मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर ले।

Jawa 42 का डिजाइन
डिजाइन के मामले में इस मोटरसाइकिल को बहुत ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है इसका फ्रंट एलॉय व्हील देखने में बहुत ही अच्छा लगता है और इंजन सेटअप बहुत ही अच्छी तरीके से दिया गया है और ग्राफिक्स बहुत हाई लेवल के दिए गए हैं और मोटरसाइकिल में फीचर के रूप में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने वाली और हेडलाइट बहुत ही खूबसूरत तरीके से सेटअप किया गया है।
Jawa 42 का पावर और परफॉर्मेंस
294.72 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है और यह इंजन अधिकतम पावर 26.99 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 26.84 मी का जनरेट करता है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इसमें सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है और इस इंजन को लगातार ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।
Jawa 42 का माइलेज
Jawa 42 के माइलेज की बात करें तो 13.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है जिसकी मदद से अगर आप लंबे सफर तक जाना चाहते हैं तो यह 30 किलोमीटर का माइलेज देती है 1 लीटर पेट्रोल में तो आप बहुत ही आसानी से 400 किलोमीटर तक जा सकते है। रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.8 लीटर का दिया गया है।
Jawa 42 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में सिंगल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 280 मिली मीटर का दिया गया है। 2 पिस्टन कैलीपर दिया गया है और रियल ब्रेक डिस्क एक सिस्टम कैलिपर का दिया गया है और 240 का डिस दिया गया है और स्पोक बिल 18 इंच का फ्रंट में दिया गया है और 17 इंच का रियल में दिया गया है और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं और फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क और रियल सस्पेंशन ट्विन शॉक अब्जॉर्बर का है।
Jawa 42 का डाइमेंशन और डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल का वजन 184 किलोग्राम है और सीट हाइट 788 मिली मीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.2 लीटर की और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.8 लीटर की और ओवरऑल लेंथ 2071 mm और व्हीलबेस 1369 मिली मीटर। 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी इसमें 24000 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
सेमी डिजिटल का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पीडोमीटर एनालॉग और ऑडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज एनालॉग और एक मीटर डिजिटल दिया गया है और टेकोमीटर नहीं दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और ऑयल इंडिकेटर दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट हाइलोजन बल्ब का और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का और मोटरसाइकिल कौन रोड कीमत लगभग 2330000 है।
Read More:
- Ducati Scrambler Icon Bike Details Review: हायाबूसा की कीमत में आती है, लेकिन उससे ज्यादा फीचर और स्पीड है?
- Aprilia RSV4 1100 Factory Bike Review: फॉर्च्यूनर की कीमत में आती है, यह बाइक जानिए क्या है, खासियत
- Yamaha R15 V4 Famous Bike Review: R15 के नाम से मशहूर बाइक का डीटेल्स रिव्यू
[hurrytimer id=”390″]