Ducati Scrambler Icon Most Powerful Engine Bike Review: डुकाटी कंपनी के द्वारा निकाला गया सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल में दो सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जिसकी मदद से मोटरसाइकिल 300 की स्पीड बहुत ही आसानी से पहुंच जाती है और मोटरसाइकिल में 803 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है और साथ में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर भी दिए गए हैं और मोटरसाइकिल को खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।

Ducati Scrambler Icon का डिजाइन
Ducati Scrambler Icon का डिजाइन बिल्कुल आईकॉनिक तरीके से किया गया है मोटरसाइकिल का पिछला टायर बहुत ही मोटा दिया गया है जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और आगे का एलॉय व्हील और टायर बहुत ही अच्छी दिए गए हैं और खास तौर पर एलॉय व्हील बहुत ही अच्छी तरीके से डिजाइन किया गया है जो इसका प्रमुख देखने लायक है और मोटरसाइकिल में बिल्ड क्वालिटी के रूप में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है और इंजन का सेटअप बहुत ही अच्छी तरीके से किया गया है और मोटरसाइकिल बिल्कुल अलग तरीके से दिखती है जो इस मोटरसाइकिल का सबसे ज्यादा खासियत है।
Ducati Scrambler Icon का पावर और परफॉर्मेंस
803 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 71.87bhp का जनरेट करता है और आपकी मीटर 8250 तक पहुंचता है और अधिकतम टॉर्क 65.2 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और आपकी मीटर 7000 तक पहुंच जाता है। मोटरसाइकिल में दो सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है और इस इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और मोटरसाइकिल में आपको सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है और जिसकी मदद से मोटरसाइकिल टॉप स्पीड 299 किलोमीटर की बहुत ही आसानी से पकड़ लेती है और मोटरसाइकिल में क्लच एसिस्ट एंड स्लीपर का दिया गया है और राइडिंग मोड में रोड और स्पोर्ट दिया गया है और बोर 88 मिली मीटर का किया गया है। स्टॉक 66 मिली मीटर का है और कंप्रेसर रेशों 11:1 का है। 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है जो अधिकतम करंट 10 अंपायर तक का जनरेट करता है।
Ducati Scrambler Icon का माइलेज
Ducati Scrambler Icon में माइलेज को लेकर किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलेगी हालांकि 803 सीसी का इंजन दिया गया है लेकिन 1 लीटर पेट्रोल में यह मोटरसाइकिल अधिकतम माइलेज 19 किलोमीटर का जनरेट करती है और इस तरह से अगर आप लंबा सफर तय करना चाहते हैं तो केवल 257 किलोमीटर तक जा सकते हैं क्योंकि पेट्रोल टैंक कैपेसिटी के रूप में 13.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल केवल 4 लीटर का दिया गया है।
Ducati Scrambler Icon का ब्रेक और व्हील
मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान किया गया है और फ्रंट ब्रेक डिस्क 330 मिली मीटर का दिया गया है और चार पिस्टन कैलीपर प्रदान किया गया है और रियल ब्रेक डिस्क 245 मिली मीटर का दिया गया है और एक पिस्टन कैलीपर प्रदान किया गया है और 18 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 17 इंच का एलॉय व्हील बियर में दिया गया है और मोटरसाइकिल में फ्रंट टायर 110 और 80 का दिया गया है और रियर टायर 180 और 55 का दिया गया है जो की बहुत ही मोटर टायर है और ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के प्रदान किए गए हैं।
Ducati Scrambler Icon का सस्पेंशन और चेचिस
मोटरसाइकिल का फ्रंट सस्पेंशन अपसाइड डाउन Kayaba 41 mm का दिया गया है फ्रंट सस्पेंशन बहुत ही अच्छी क्वालिटी का दिया गया है। रियर सस्पेंशन kayaba रियर शॉक प्री लोड एडजेस्टेबल का दिया गया है और यह भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी का सस्पेंशन है और ट्यूबलर स्टील ट्रॉली फ्रेम का चेचिस प्रदान किया गया है।
Ducati Scrambler Icon का डाइमेंशन
Ducati Scrambler Icon का वजन 185 किलोग्राम है। सीट हाइट 795 मिली मीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 176 mm दिया गया है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5 लीटर का और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 4 लीटर का और मोटरसाइकिल का लेंथ 2100 मिली मीटर और विथ 855mm का और व्हीलबेस 1449 मिली मीटर का दिया गया है।
Ducati Scrambler Icon का वारंटी
Ducati Scrambler Icon में वारंटी के रूप में किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि मोटरसाइकिल में आपको 2 साल का स्टैंडर्ड वारंटी दिया जा रहा है और सबसे खास फीचर है डुकाटी कंपनी का कि आप अनलिमिटेड किलोमीटर तक 2 साल के अंदर चला सकते हैं अगर मोटरसाइकिल में किसी भी प्रकार की कमी होती है तो आप सर्विस सेंटर जाकर बिल्कुल फ्री में बनवा सकते हैं।
Ducati Scrambler Icon का डिजिटल फीचर्स
Ducati Scrambler Icon में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल प्रदान किया गया है और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर भी दिया गया है जो इस सुपर बाइक का सबसे ज्यादा खास फीचर है और स्पीडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और फ्यूल गेज भी डिजिटल प्रदान किया गया है और डिस्टेंस टू एंपैथी फीचर प्रदान किया गया है और वॉइस एसिस्ट फीचर भी दिया गया है और इलेक्ट्रिक मीटर भी डिजिटल दो प्रदान किए गए हैं और टेकोमीटर भी डिजिटल प्रदान किया गया है और स्टैंड अलार्म भी प्रदान किया गया है।गियर इंडिकेटर भी प्रदान किया गया है और बैट्री इंडिकेटर भी मोटरसाइकिल में दिया गया है और तेल इंडिकेटर भी प्रदान किया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी दिया गया है और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी प्रदान किया गया है। एवरेज स्पीड इंडिकेटर भी दिया गया है और क्लॉक दिया गया है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और मोटरसाइकिल का सबसे ज्यादा खास फीचर होने वाला है ट्रेक्शन कंट्रोल और मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और एग्जास्ट हिट फील्ड भी प्रदान किया गया है और डीआरएल से प्रदान किए गए हैं और हेडलाइट एलईडी बल्ब का प्रदान किया गया है और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का प्रदान किया गया है और रिटर्न सिग्नल भी एलईडी बल्ब का प्रदान किया गया है और मोटरसाइकिल में आपको पिलो सीट प्रदान किया गया है। एबीएस कॉर्निंग जैसे एडवांस लेवल के फीचर्स मोटरसाइकिल में देखने को मिलते हैं जो मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा खास बना देते हैं और मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल फीचर के रूप में किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलेगी जो इस मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा खास बना देता है क्योंकि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर की है इसलिए इस मोटरसाइकिल में आपको सभी प्रकार के एडवांस लेवल के फीचर दिए गए हैं जो मोटरसाइकिल में बहुत ही अच्छा कंट्रोलिंग प्राप्त करने में मदद करते हैं।
Ducati Scrambler Icon कीमत
Ducati Scrambler Icon को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जानकर आपको हैरानी हो गया है इतनी शानदार मोटरसाइकिल केवल 13 से 14 लाख रुपए की ऑन रोड कीमत पर आपको इंडिया के मार्केट में मिल जाएगी और यह बहुत ही बड़ी ब्रांड डुकाटी कंपनी की मोटरसाइकिल है और इस मोटरसाइकिल में बहुत ही अच्छा माइलेज मिलता है जिसकी वजह से आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी अगर इसको खरीदना चाहते हैं तो जरूर खरीदें क्योंकि यह एक बहुत ही गजब की मशीन है।
Ducati Scrambler Icon का निष्कर्ष
Ducati Scrambler Icon के बारे में बताई गई जानकारी मेरे द्वारा पूरी तरह से रिसर्च करके बताई गई है और आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो जरूर पूछे क्योंकि हम आपकी समस्या के समाधान के लिए ही बैठे हैं और मोटरसाइकिल एक बहुत ही अच्छी मशीन है अगर आपका 15 लाख रुपए बजट है और यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छी चॉइस होने वाली है क्योंकि इस कीमत में आपको यह बहुत ही ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर प्रोवाइड कर रहे हैं।
Read More: