Ducati Scrambler Icon Bike Details Review: डुकाटी ने बहुत सारे फेमस और आईकॉनिक मोटरसाइकिल निकले हैं उनमें से एक मोटरसाइकिल लिया है जिसकी कीमत मार्केट में अवेलेबल सभी मोटरसाइकिल की तुलना में बहुत ही काम है और साथ में 803 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम स्पीड 299 तक पहुंच जाता है साथ में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया और साथ में दो सिलेंडर का इंजन जो बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करता है और सभी प्रकार के डिजिटल फीचर भी दिए गए हैं इस मोटरसाइकिल को खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

Ducati Scrambler Icon का पावर और परफॉर्मेंस
803 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 71.87 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 65.2 का जनरेट करता है और 1 लीटर पेट्रोल में 19 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर देता है और टॉप स्पीड 299 किलोमीटर तक पहुंच जाता है यह एक फेमस मोटरसाइकिल है जिसमें दो सिलेंडर का इंजन दिया गया और इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड अच्छा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। रोड और स्पोर्ट मोड दिया गया है। 13.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है और रिजर्व फ्यूल 4 लीटर का रहता है।
Ducati Scrambler Icon का डिजिटल फीचर
मोटरसाइकिल में बहुत ही खास तरह के डिजिटल फीचर प्रोवाइड किए गए हैं जैसे कि आपको डिस्टेंस टू एंपैथी फीचर देखने को मिलता है साथ में मोटरसाइकिल में ट्रेक्शन कंट्रोल दिया गया है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और साथ में किल स्विच भी। हेडलाइट एलईडी बल्ब के मिलने वाले हैं और साथ में ब्रेक और टेल लाइट भी एलईडी बल्ब के और टर्न सिग्नल भी एलईडी बल्ब के प्रोवाइड किए गए हैं। लो बैट्री इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और क्लॉक और लो फ्यूल इंडिकेटर और बाकी सभी तरह की इंडिकेटर वार्निंग दिए गए। टेकोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल दिए गए हैं और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी दिया गया।
Ducati Scrambler Icon का ब्रेक और व्हील
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में 12 चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बहुत ही अच्छी क्वालिटी का फ्रंट सस्पेंशन और रियल सस्पेंशन भी दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट डिस्क 330mm का है चार पिस्टन का हेल्पर के साथ और रियर डिस्क 245mm का है एक पिस्टन कैलीपर के साथ में। 18 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच एलॉय व्हील रियर और ट्यूबलेस टायर अच्छी क्वालिटी के हैं। 180/55 रियर टायर और फ्रंट टायर 110/80 के है।
Ducati Scrambler Icon का डाइमेंशन और वारंटी और कीमत
मोटरसाइकिल की वारंटी 2 साल की है जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं। मोटरसाइकिल का वजन 185 किलोग्राम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 176 दिया गया और लेंथ 2100mm को दिया गया है और सीट हाइट 795mm दिया गया है। मोटरसाइकिल की कीमत 13 लाख रुपए है।
Read More: