BMW M 1000 RR Superbike Features Quick Review: 60 लाख कीमत दमदार इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस

BMW M 1000 RR Superbike Features Quick Review: बीएमडब्ल्यू की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मोटरसाइकिल है और यह बहुत ही ज्यादा महंगी मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में ऐसा क्या खास फीचर दिया गया है कि इस मोटरसाइकिल की मार्केट में बहुत ही अच्छी खासी डिमांड है। 999 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 4 सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड तो बहुत ही ज्यादा है,जिसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

BMW M 1000 RR
BMW M 1000 RR

BMW M 1000 RR का डिजाइन

कीमत के हिसाब से मोटरसाइकिल में बहुत ही अच्छे डिजाइन किए गए हैं क्योंकि यह एक बहुत ही ज्यादा महंगी मोटरसाइकिल है। फ्रंट का एलॉय व्हील बिल्कुल अलग तरीके से बनाए गए हैं जो देखने में बहुत ही ज्यादा प्रीमियम लगते हैं और बड़ा सा डिस्क ब्रेक दिया गया है जो बहुत ही खूबसूरत लगता है और मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक में जो ग्राफिक किए गए हैं,बिल्कुल अलग तरीके से ग्राफिक किए गए हैं और मोटरसाइकिल का साइलेंसर बिल्कुल अलग तरीके से सेटअप किया गया है और यह चार सिलेंडर की बाइक है। जिसका इंजन बहुत ही ज्यादा पावरफुल है,और बहुत अच्छे तरीके से सेटअप किया गया है।

BMW M 1000 RR का पावर और परफॉर्मेंस

999cc का पावरफुल इंजन प्रदान किया गया है जो चार सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और इस इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर और ऑयल कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन प्रदान किए गए हैं और मोटरसाइकिल की अधिकतम पावर 209
19 का है और आरपीएम मीटर 14500 तक पहुंचता है। अधिकतम टॉर्क 113 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 11000 तक पहुंचता है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर की है। राइडिंग मोड दिया गया है जो रैन और रोड और डायनेमिक ऑफ रेस और रेस प्रो दिया गया है।

BMW M 1000 RR का माइलेज

भले ही 999 सीसी का इंजन दिया गया हो लेकिन मैरिज के मामले में मोटरसाइकिल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की गई है और इस मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी के रूप में 16.5 लीटर का पेट्रोल टैंक प्रदान किया गया है और रिजर्व फ्यूल चार लीटर का प्रदान किया गया है। अगर यह मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं और माइलेज की टेंशन कर रहे हैं तो बिल्कुल भी मत करें क्योंकि यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 15 से 17 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने वाली है। इस तरह से आप पूरी तरह से पेट्रोल टैंक फुल करवा ले और आसानी से 252 किलोमीटर का सफर कर पाएंगे।

BMW M 1000 RR का ब्रेकिंग सिस्टम

BMW M 1000 RR में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान किया गया है और फ्रंट ब्रेक डिस्क 320 mm का और चार पिस्टन कैलीपर दिया गया है और रियर ब्रेक डिस्क 220 mm का और दो पिस्टन कैलीपर प्रदान किया गया है।

BMW M 1000 RR का एलॉय व्हील और टायर

मोटरसाइकिल में 17 इंच के फ्रंट में एलॉय व्हील दिए गए हैं जो बिल्कुल अलग तरीके से डिजाइन किए गए हैं और 17 इंच का रियल का भी एलॉय व्हील दिया गया है और ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं। फ्रंट टायर 120/70 का दिया गया है। रियर टायर 200/55 का दिया गया है।

BMW M 1000 RR का सस्पेंशन

मोटरसाइकिल में फ्रंट सस्पेंशन के रूप में अप साइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क विथ डायमीटर 45mm का है। रियर सस्पेंशन में अल्युमिनियम स्विंग आर्म कंप्रेसर रिबाउंड डंपिंग एडजेस्टेबल का फंक्शन दिया गया है जो सबसे हाई क्वालिटी का सस्पेंशन होता है।

BMW M 1000 RR का डाइमेंशन

मोटरसाइकिल का वजन 192 किलोग्राम है। सीट हाइट 832 mm है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 16.5 लीटर की दी गई है। रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 4 लीटर की दी गई है। ओवरऑल लेंथ 2073 mm की दी गई है। ओवरऑल विथ 848mm का दिया गया है। ओवरऑल हाइट 1197mm का दिया गया है। व्हीलबेस 1457 मिली मीटर का दिया गया है। इस सुपर बाइक में 3 साल का स्टैंडर्ड वारंटी दिया जा रहा है जिसमें आप अनलिमिटेड किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को वारंटी पीरियड में चला सकते हैं बिना किसी परेशानी के।

BMW M 1000 RR का डिजिटल फीचर

मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल दिया गया है। जीपीएस और नेविगेशन कनेक्ट कर सकते हैं। स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है और डिस्टेंस टू एम्टी फीचर दिया गया है और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी कर सकते हैं और ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है और दो ट्रिमीटर दिए गए हैं और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और स्टैंड अलार्म दिया गया है और गियर इंडिकेटर प्रदान किया गया है। लो बैट्री इंडिकेटर दिया गया है। ऑयल इंडिकेटर प्रदान किया गया है। सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर प्रदान किया गया है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और ट्रेक्शन कंट्रोल प्रदान किया गया है।क्रूज कंट्रोल दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और एग्जास्ट हीट शील्ड प्रदान किया गया है। किल स्विच है। साड़ी गार्ड प्रदान किया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है जो देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है और ब्रेक और टेल लाइट भी एलईडी बल्ब का प्रदान किया गया है और टर्न सिग्नल भी एलईडी बल्ब का दिया गया है और मोटरसाइकिल में पिलो फुट्रेस्ट प्रदान किया गया है तो इस तरह से डिजिटल फीचर के रूप में मोटरसाइकिल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है क्योंकि आपसे बहुत ही ज्यादा पैसा लिया जा रहा है इस मोटरसाइकिल के लिए इसलिए फीचर भी काम नहीं दिया जा रहा और यह एक ब्रांड की मोटरसाइकिल है जिसमें आपको इतना ज्यादा टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया जा रहा है।

BMW M 1000 RR का कीमत

BMW M 1000 RR के कीमत की बात करें तो इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभग 65 से 70 लाख रुपए के बीच में हो सकती है। मोटरसाइकिल का क्लियर प्राइस बताना मुश्किल है क्योंकि भारत में सरकार बहुत ही ज्यादा टैक्स लगाती है ऑनलाइन देखें तो ₹60 लाख कीमत है लेकिन टैक्स वगैरा मिलाकर आपको 65 लाख तक पड़ेगी। कीमत के हिसाब से मोटरसाइकिल का डिजाइन और इंजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है क्योंकि यह एक ब्रांडेड मोटरसाइकिल है और इसे इतने प्राइस में बहुत सारे लॉक खरीदने भी हैं।

BMW M 1000 RR को कैसे खरीदेंगे

BMW M 1000 RR को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मोटरसाइकिल के लिए कम से कम आपको 30 लाख रुपए तो जमा करना पड़ेगा तब जाकर आप इस मोटरसाइकिल को किस्त पर खरीद सकते हैं और महीने का 2 से 3 लाख रुपए का किस्त बनवा कर दे सकते हैं। क्योंकि यह एक सुपर बाइक है अगर आप एक साथ पैसे देकर लेना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा चॉइस आपके लिए होगा क्योंकि EMI में लगने वाला ब्याज से आप बच जाएंगे।

BMW M 1000 RR का निष्कर्ष

BMW M 1000 RR के बारे में बताई गई जानकारी में आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो जरूर पूछे मेरे द्वारा हमेशा से ही यही कोशिश की जाती है कि आपको सही-सही जानकारी बता दिया जाए ताकि आपको मदद मिल सके मोटरसाइकिल को खरीदने में।

Read More:

Leave a Comment