BMW C 400 GT Famous Scooter Review: बीएमडब्ल्यू का यह स्कूटर बहुत ही महंगा है क्योंकि इसकी कीमत 15
लाख रुपए के आसपास है तो स्कूटर में ऐसा क्या खास फीचर दिया गया है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे क्योंकि बीएमडब्ल्यू ब्रांड के नाम पर कहीं लूट तो नहीं रही है 15 लख रुपए कीमत इस स्कूटर का मुझे थोड़ा ज्यादा लग रहा है।

BMW C 400 GT का डिजाइन
BMW C 400 GT का डिजाइन बहुत ही अलग तरीके से किया गया है क्योंकि यह स्कूटर देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और इसमें सभी प्रकार के एडवांस लेवल के टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल किए गए हैं और फ्रंट का एलॉय व्हील बहुत ही बड़ा दिया गया है और ईयर का भी एलॉय व्हील बहुत ही बड़े प्रदान किए गए हैं और साइलेंसर अलग तरीके से सेटअप किया गया है और बॉडी तो बिल्कुल प्रीमियम टाइप की लगती है।
BMW C 400 GT का पावर और परफॉर्मेंस
350 सीसी का इंजन लगाया गया है जो अधिकतम पावर 33.5 के जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 35 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और सिंगल सिलेंडर के इंजन और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसकी वजह से मोटरसाइकिल 140 की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है।
BMW C 400 GT का माइलेज और ब्रेक
माइलेज की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और इस तरह से लंबा सफर जाना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से जा सकते हैं क्योंकि पेट्रोल टैंक कैपेसिटी के रूप में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसकी मदद से आप 300 किलोमीटर बहुत ही आसानी से जा पाएंगे और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में फ्रंट ब्रेक डिस्क दिया गया है और इसमें डुएल चैनल का एंटी लॉक अच्छी सिस्टम प्रोवाइड किया गया है और मोटरसाइकिल में फ्रंट ब्रेक डिस्क 265 का और रियल ब्रेक डिस्क 265 का और 15 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और 14 इंच का एलॉय व्हील रियर में और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
BMW C 400 GT का डिजिटल फीचर और डाइमेंशन
BMW C 400 GT में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और फ्यूल के डिजिटल प्रदान किया गया है और ट्रिप मीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और बैट्री इंडिकेटर नहीं दिया गया है लेकिन फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हजार्ड इंडिकेटर दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार दिया गया है और स्कूटर का वजन 214 किलोग्राम दिया गया है यह एक भारी स्कूटर है जिसमें सीट हाइट 775 दिया गया है और 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी कीमत ऑन रोड 15 लाख रुपए है।
Read More: