Aprilia RSV4 1100 Factory Bike Review: इस मोटरसाइकिल कंपनी के द्वारा बहुत सारे पावरफुल मोटरसाइकिल लॉन्च किए गए हैं इस मोटरसाइकिल की कीमत इतनी है,कि आप तीन डिजायर फोर व्हीलर खरीद सकते हैं। इस मोटरसाइकिल में आपको 1099cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 213.89ps का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 13000 तक जाता है। मैक्सिमम टॉर्क 125nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 100500 तक जाता है। टॉप स्पीड 305 किलोमीटर तक यह मोटरसाइकिल पहुंच सकती है। आइए इस मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Aprilia RSV4 1100 Factory का पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
Aprilia RSV4 1100 Factory में इंजन के रूप में 1099 सीसी का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 213.89 के जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 13000 तक पहुंचता है। मैक्सिमम टॉर्क 125 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 100500 तक जाता है। टॉप स्पीड 305 किलोमीटर तक पहुंच सकता है। सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और चार सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है। 17.9 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 4 लीटर का दिया गया है।
Aprilia RSV4 1100 Factory का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
Aprilia RSV4 1100 Factory में फ्रंट सस्पेंशन अपसाइड डाउन का दिया गया है। रियर सस्पेंशन में ohlins इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड मोनोशॉक फुली एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है फ्रंट ब्रेक डिस्क 330mm का है और 4 पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। रियल ब्रेक में 220mm का डिस दिया गया है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल में भी 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। फ्रंट टायर 120/70 और रियर टायर 200/55 का दिया गया है। ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं।
Aprilia RSV4 1100 Factory का डाइमेंशन और चेचिस
इस मोटरसाइकिल का वजन 202 किलोग्राम है और सीट हाइट 851mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 130mm दिया गया है। लेंथ 2055mm और विथ 735mm दिया गया है। हाइट 1150mm दिया गया है। अल्युमिनियम ड्यूल बीम का चेचिस दिया गया है। 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं।
Aprilia RSV4 1100 Factory का डिजिटल फीचर और कीमत
डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट डिजिटल और ऑटोमेटेड डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है। जाट वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और दो ट्रिमीटर डिजिटल दिया गया है। सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी दिया गया है और साथ में लो बैट्री इंडिकेटर भी है। एलइडी का हेड लाइट और एलइडी का ब्रेक और टेल लाइट और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया है और सभी प्रकार के डिजिटल फीचर मिलने वाले हैं साथ में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है। इस सुपर बाइक की कीमत ऑन रोड 40 लाख है।